60 new Hindi jokes 2020 | हिंदी मज़ेदार चुटकुले | Page-6

In this post there is 60 very funny Hindi Jokes. Read these comedy jokes and stay happy. Happyness is a very importatnt part of life so that is a try to laugh you. 

इस पोस्ट में 60 सबसे फनी जोक्स को लिखा गया है जिसको पढ़कर आप हंसी से लोटपोट  हो जायेंगे।  जिंदगी में हंसना जरूरी होता है जिसके लिए हम लगातार आपको खुश रखने की कोशिश करते रहते है हमारी कोशिश कितनी कामयाब रहती है ये आप पर निर्भर करता है इसलिए पढ़ते रहिये, हँसते रहिये, और है हमेशा खुश रहा करो। 

60 new Hindi jokes 2020 | हिंदी मज़ेदार चुटकुले | Page-6 HIndilekhin.blogspot.com
Funny Hindi jokes Hindilekhin.blogspot.com


_________________________________________

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
बेटा - पापा में खाना खाने होटल जा रहा हु 

पापा - मेरे जूते कहाँ है ???????


बेटा - माफ़ करदो !!!

पापा - नालायक मेरे जूते कहाँ है में भी साथ जा रहा हु!!!!!!!!!!
Hindilekhin.blogspot.com😄😄😁😂😂😂




~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
जिसकी शादी में अजीम-ओ -शान-शहंशाह पर डांस 
और नागिन डांस किया था ???????





उसे सबेरे पाजामे में दूध लाते देखकर 




सचमुच 


दिल भर आता है 
Hindilekhin.blogspot.com😄😄😁😂😂😂




~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
मुझसे बुरी किस्मत किसकी हो सकती है 





मैंने किताब के हर पेज में मोर का पंख रखा 




लेकिन न तो अभी तक विद्या आयी और न ही लक्ष्मी!!!!!!!!!!
Hindilekhin.blogspot.com😄😄😁😂😂😂





~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
पति- में बाहर जा रहा हु 


पत्नी - अजी रूठकर अब कहाँ जाइएगा 

जहाँ जाइएगा लठ खाइयेगा 

पति बैठकर सपरिवार सहित रामायण देखने लगा। !!!!!!!
Hindilekhin.blogspot.com😄😄😁😂😂😂






~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
मरीज- डॉक्टर साहब दस्त आ रहे है 


डॉक्टर - कितना पतला आ रहा है 




मरीज- आपसे क्या छुपाना साहब 

समझलो आप उससे कुल्ला कर सकते है !!!!!!!!!!
Hindilekhin.blogspot.com😄😄😁😂😂😂




~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
पहले का गाना - बम्बई से आया मेरा दोस्त दोस्त को सलाम करो 







वर्तमान में- मुंबई से आया मेरा दोस्त, पुलिस को इन्फॉर्म करो 
# Corona 
Hindilekhin.blogspot.com😄😄😁😂😂😂






~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Lockdown में एक केला दान में देने वाले 
चार महान दनियो को देखकर 
\
इससे पहले कि ग़ालिब शायरी सुनाता 






ग़ालिब को भी कोरोना हो गया !!!!!!!!
Hindilekhin.blogspot.com😄😄😁😂😂😂





~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अब अगले कुछ सालों तक फिल्मो 

में भी 



ठाकुर की बेटी London , अमेरिका, इटली ,और  चीन से नहीं आएगी 







वरना 14 दिन का Quarantine वाला सीन भी दिखाना पढ़ेगा 
तब फिल्म रिलीज़ होगी। !!!!!!!!!!
Hindilekhin.blogspot.com😄😄😁😂😂😂




~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
एक बिहारी ने बद्दुआ दी 

चीनियों तुम्हारे मुँह में कीड़े पढ़े 





चीनी इसे भी डिनर का आमंत्रण समझे। !!!!!!!!
Hindilekhin.blogspot.com😄😄😁😂😂😂








~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
पोलियो पिलाने वाली  टीम चिंटू के घर आयी 

टीम मेंबर - बच्चो को बुलाओ 




चिंटू- बन्दूक और कारतूस कहाँ है 


टीम दौड़ लगाकर भागने लगी 



चिंटू - अरे दवाई तो पिलाते जाओ 
ये मेरे बच्चो के नाम है !!!!!!!!!!!!
Hindilekhin.blogspot.com😄😄😁😂😂😂


________________________


Previous



Page no.  1    2    3   4    5    6    7    8    9 



















Thanks for reading these Funny Hindi jokes. Share thse super hindi jokes with your friends.

0 comments

close