30 very funny HIndi Jokes | बेस्ट हिंदी जोक्स 2020 | Pg-5

30 सबसे मज़ेदार हिंदी चुटकुले।  हंसना जिंदगी का बहुत हत्वपूर्ण हिस्सा है इसलिए इस पोस्ट का मकशद सिर्फ आपके चेहरे पर हंसी देखना है।  इसलिए अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि बे भी इन जबरदस्त हिंदी जोक्स का आनंद ले। 



30 Hilarious comedy Hindi Jokes for Facebook, WhatsApp, Instagram. Laughing is a very important part of life so this post is for you for see you happy. Read these amazing awesome Hindi jokes and also share with your friends for make him happy. If you like these super jokes than copy this website link or click on social media icons like Facebook, WhatsApp, twitter, Instagram and  share  with your relatives or friends.

30 very funny HIndi Jokes | बेस्ट हिंदी जोक्स 2020 | Page-5  HIndilekhin.blogspot.com
Hindilekhin.blogspot.com Hindi jokes

__________________________


~~~~~~~~~~~~~
टीचर- बेटा जिसे सुनाई न दे उसे क्या बोलेंगे 



बच्चा- सर उसे कुछ भी बोलो , 
जब सुनाई ही नहीं देता तो क्या बोलोगे !!!!!
😍😍😂😂😂😂


~~~~~~~~~~~~~
चिंटू- (टीटी  से ) ये ट्रैन क्यों नहीं 
टीटी- भारी बर्षा के कारण ट्रैन लेट है। 





चिंटू- तो भारी बर्षा को उतारते क्यों नहीं। 


टीटी ने इन्जिन से निकलने बाले धुएं से नशा किया 
फिर नौकरी से स्तीफा दे दिया !!!!!!!!!!
😍😍😂😂😂😂









~~~~~~~~~~~~~
पता नहीं लोग क्यों अपनी गलती नहीं मानते 





मैं तो फट से मान लू 

अगर कभी की हो। 
😍😍😂😂😂😂








~~~~~~~~~~~~~
पति - जज साहब मुझे अपनी बीबी से तलाक चाहिए 

वो मुझे रोज चप्पल और झाड़ू फेककर मारती है ????

जज- पहले से मारती है  या अभी शुरू किया।  
अभी इतने सालों से कहाँ थे। 


पति - पहले तो बच जाता था ........ 
लेकिन अब उसका निशाना पक्का हो गया है। 
😍😍😂😂😂😂










~~~~~~~~~~~~~
शुक्र है 19वीं शताब्दी में व्हाट्सप्प फेसबुक नहीं था 
वरना आजादी के लिए कोई नहीं लड़ता 



लोग घर पर ही बोलते कि ..... 



इस मैसेज को इतना फैलाओ कि अंग्रेज खुद भारत 
छोड़कर भाग जाये। 
😍😍😂😂😂😂








~~~~~~~~~~~~~
पत्नी - खीर और हलवा बना लूँ...... ?

पति- हाँ बना लो ..... 


पत्नी-तुम्हारी राय नहीं पूछ रही हु ???? 
पूछ रही हु ..... 





बर्तन माँझ लोगे या फिर सिर्फ खीर बनाऊ .... !!!!!!
😍😍😂😂😂😂










~~~~~~~~~~~~~
😂😂 सबसे दमदार जोक 😂😂

संस्कृत की क्लास मे गुरूजी ने पूछा = चिंटू इस श्लोक का अर्थ बताओ.

"कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन".

.

चिंटू = राधिका शायद रस्ते मे फल बेचने का कर्म कर रही है.😎

.

गुरूजी = मूर्ख, ये अर्थ नही होता है. चल इसका अर्थ बता:-

"बहुनि मे व्यतीतानि, जन्मानि तव चार्जुन." 😋

.

चिंटू = मेरी बहू के कई बच्चे पैदा हो चुके हैं, सभी का जन्म चार जून को हुआ है.😬😑

.

गुरूजी गुस्सा हो गये फिर पुछा :-

"तमसो मा ज्योतिर्गमय"

चिंटू = तुम सो जाओ माँ मैं ज्योति से मिलने जाता हुँ. 😂😂😂

.

गुरूजी = अरे गधे, संस्कृत पढता है कि घास चरता है. अब इसका अर्थ बता:-

"दक्षिणे लक्ष्मणोयस्य वामे तू जनकात्मजा."

.

चिंटू = दक्षिण मे खडे होकर लक्ष्मण बोला जनक आजकल तो तू बहुत मजे ले रहा है।

.


गुरूजी = अरे पागल, तुझे 1 भी श्लोक का अर्थ नही मालूम है क्या ?

चिंटू = मालूम है ना. 😃

.


गूरूजी = तो आखरी बार पूछता हूँ इस श्लोक का सही सही अर्थ बताना.-

हे पार्थ त्वया चापि मम चापि.......!

.

क्या अर्थ है जल्दी से बता.

पप्पू = महाभारत के युद्ध मे श्रीकृष्ण भगवान अर्जुन से कह रहे हैं कि........ 😎😉


.

गुरूजी उत्साहित होकर बीच मे ही

.'

कहते हैं = हाँ, शाबास, बता क्या कहा श्रीकृष्ण ने अर्जुन से........? 😘

.

पप्पू =

भगवान बोले = अर्जुन तू भी चाय पी ले, मैं भी चाय पी लेता हूँ. फिर युद्ध करेंगे.

गुरूजी ने स्तीफा दिया
अब बो चाय बेचने का काम करते है। ..............
😍😍😂😂😂😂

😅😅😅😀😀😜










~~~~~~~~~~~~~
शादीशुदा आदमी जब उदास होता 


जब बो बताता है कि पत्नी से कहासुनी होने के कारण 
वो उदास है। 




तब वह सबसे बढ़ा झूट बोलता है ........  






क्योकि उस समय उसने कहा कुछ नहीं होता है। 
बस  सुनी होती है। 
😍😍😂😂😂😂








~~~~~~~~~~~~~
पति- सब्जी में नमक नहीं है 

पत्नी - हाँ वो थोड़ी सी जल गयी थी 


पति - हाँ तो जलने का नमक से क्या सम्बन्ध है। 


पत्नी- में जले पर नमक नहीं छिड़कती। 
😍😍😂😂😂😂









~~~~~~~~~~~~~
इंसान को दूरदर्शन की तरह सरल स्वाभाव का रहना चाहिए 



उदहारण स्वरुप -\

आज तक -भारत में  कोरोना के 29000  मामले 
ABP न्यूज़ - PM मोदी का मन की बात 






DD न्यूज़ - आइये गोबर से खाद बनाने की विधि सीखते है। 
😍😍😂😂😂😂










~~~~~~~~~~~~~
जनता से हमारी विशेष दरख्वास्त है कि 
घर में रहे और कम खाना खाए ????





हमें  कोरोना फैलने के साथ-साथ खुदको फैलने से भी रोकना है। 
😍😍😂😂😂😂









~~~~~~~~~~~~~
शादीशुदा व्यक्ति कभी टीवी या अखवार में 
अपना राशिफल नहीं देखते ???????



बीबी का देखते है ...... 






उसी से पता चल जाता है कि दिन कैसा जाने वाला है। !!!!!!!!!!
😍😍😂😂😂😂

__________________________






I hope you must have like👍👍 these Hindi jokes 😀😀


Next


Page-  1     2    3     4    5     6 ........More >>


0 comments

close