इंटरनेट स्पीड चार गुनी तेज़ करें | 100 % Practical |How to improve your internet speed
तो नमस्कार Visitors आज फिर से पेश हु एक बेहतरीन ट्रिक के साथ जिससे आप अपनी इंटरनेट स्पीड को तीन से चार गुनी तेज़ कर सकते हैं | इस तरीके को अपनाकर अगर कवरेज एरिया डाउन हो फिर भी आप इंटरनेट स्पीड का भरपूर आनंद ले सकते है |
इस तरीके के बारे से मैं इतना Sure इसलिए हु क्योकि इस ट्रिक का उपयोग में खुद भी करता हु और यह पोस्ट Upload करते वक्त भी कर रहा हूँ |बिना किसी App का उपयोग करे हम इस तरीके को सिखाएंगे। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपका Reaction
कुछ इस तरीके का होने वाला है | इस तरीके का इस्तेमाल करके अगर Data Trrafic अधिक है यानि एक ही समय पर बहुत अधिक लोग इंटरनेट उपयोग कर रहे है तब भी आप अच्छी स्पीड का आनंद ले सकते है |
इंटनेट स्पीड को कैसे बढ़ायें -(How to get fastest internet speed)-----
आज का समय इंटरनेट का युग है जहाँ पर बिना इंटरनेट के रह पाना बहुत मुश्किल है | फिर चाहे सोशल मीडिया हो या फिर Entertainment , हमें हर जगह इंटरनेट की आवश्यकता पढ़ती है।
कभी कभी हम इंटरनेट का उपयोग करते है तो स्पीड बहुत धीमी रहती है या फिर कभी कभी तो इंटरनेट चलते चलते भी एकदम से बंद हो जाता है। फिर आप Costomer Care पर कॉल करते है और वो भी कोई पक्का Solution नहीं बता है। ऐसा आपके एरिया में बहुत सारे Users द्वारा एक ही समय पर इंटरनेट का उपयोग करने के कारन हो सकता है। ऐसा होना एक Temporary Issue होता है जिसका सुधार कुछ समय बाद अपने आप हो जाता है लेकिन आज में इस तरीके के द्वारा इस परेशानी को दूर करने वाला हु जिससे आपको कहीं न कहीं कभी न कभी आवश्यकता जरूर पड़ेगी। अगर आप Call Center पर भी Call करते है तब भी बो कोई निश्चित हल नहीं बताते है। बे भी इन्तजार करने की सलाह देते है। लेकिन इस परेशानी का Solution आपका अपना भाई AJ सबसे सरल शब्दों में देगा। इस ट्रिक का उपयोग मैंने अभी तक Jio की सिम में किया है। अन्य किसी Telecom Operator पर यह तरीका काम करता है की नहीं इसकी सटीक जानकारी नहीं है। लेकिन जिओ की सिम में यह तरीका 100 % काम करता है ---
सबसे पहले तो आपको अपने एंड्राइड फ़ोन की Setting में जाकर Network & Internet में जाकर Mobile Networks में Click करना है। उसके बाद चेक करो की LTE Mode on है और data रोमिंग भी on है। ये दोनों setting को on रखना आवश्यक है। अलग अलग Headset (फ़ोन ) में थोड़ी बहुत Setting अलग हो सकती है लेकिन Base Point सबका नेटवर्क & इंटरनेट ही रहेगा। डाटा trraffic अधिक होने के कारण नेटवर्क और data On होने के बाद इंटरनेट Slow चलता है या फिर कभी कभी You are Offline लिखकर भी आता है।
ऐसी समस्या आने पर आपको सिर्फ अपने किसी दूसरे फ़ोन पर या किसी दोस्त के फ़ोन पर फ़ोन लगाकर Hold पर रखना है उसके बाद अपना इंटरनेट चलाकर देखिये यह Trick 100 % काम करेगी। ऐसा करने से आपके साथ साथ आपके दोस्त के मोबाइल की इंटरनेट स्पीड भी तेज़ हो जाएगी। तो फिर इस ट्रिक को जरूर अपनाए।
Internet Speed Hindilekhin.com |
अब अगर आपने Earphone लगा रखी है तो आपको कुछ नहीं करना है और अगर इयरफोन नहीं लगाई है तो लाउडस्पीकर करना है ताकि आबाज तेज़ सुनाई दे। आशा करते है आप इस ट्रिक का उपयोग करके High इंटरनेट स्पीड का मजा ले रहे होंगे। अन्य किसी सवाल के लिए कमेंट बॉक्स है। .... धन्यबाद
0 comments